कानपुर ।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा कानपुर महानगर की मासिक बैठक रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी तथा 2027 चुनावों को लेकर अभी से गली-गली बस्तियां बस्तियां एवं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में पीडीएपंचायत आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अरमान खान की एवं मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद मौजूद रहे तथा संचालन मुर्तजा खान द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि 2027 का चुनाव देश के एवं प्रदेश के भविष्य का चुनाव है क्योंकि भाजपा के उत्पीड़न से परेशान जनता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है हम सबको मेहनत कर 2027 के लिए अभी से कमर कसनी है तब ही जाकर हम सरकार बनाने में सफल होंगे बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा पार्टी को मजबूत करने एवं 2027 के चुनावों के लिए अभी से लगातार पीडीए पंचायतें बस्ती एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शुरू करेगी इस अवसर इरशाद अली को छावनी विधानसभा अध्यक्ष एवं मो साबिर को अल्पसंख्यक सभा के नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुर्तजा खान इम्तियाज़ मदनी रफीक अंसारी कौसैन मर्फी महताब अहमद शारिक मोहसिन सिद्दीकी इरफान मंसूरी आसिफ इकबाल मोहम्मद इरफान आकिल गुड्डू वारिस मंसूरी नियम उस्मानी हसीन कुरैशी असगर अली मोहम्मद हसीन औसाफ अली हसीन भाई आदि मौजूद रहे।