निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर,14 जनवरी 2025

प्रेस आमंत्रण
सेवा में,सम्पादक / ब्यूरो प्रमुख
समस्त सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,कानपुर एवं कन्नौज
विषय: निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर,14 जनवरी 2025
महोदय/महोदया,सादर निवेदन है कि जनहित में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है—दिनांक: 14 जनवरी 2025, दिन- बुधवार, समय: प्रातः 10:00 बजे सेस्थान: पिहानी किसान कोल्ड स्टोरेज, तारमऊगढ़ी, जिला-कन्नौजइस शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सकीय जांच व परामर्श उपलब्ध कराना है। शिविर में अनुभवी चिकित्सक डा० ए० पी० मौर्य, -सीनियर फिजिसियन, ऍम० डी० मिडिसिन, डॉ० शुभम ( डेंटल विशेषज्ञ ) डॉ० गौरव शुक्ला ( आँख विशेषज्ञ) एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहेंगे।उक्त शिविर का उदघाटन श्री अरविन्द कुमार कटियार, कम्पनी सचिव एवं उद्योगपति, एवं श्री दिग्विजय कटियार, प्रदेश सचिव, अपना दल एस०, पार्टनरस, पिहानी किसान कोल्ड स्टोरेज द्वारा किया जायेगा |निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण, अमेया हॉस्पिटल,गीता नगर, कानपुर, एवं एम० डी० पैथ लैब, पी० रोड, कानपुर के सहयोग से किया जा रहा है|आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम को अपने प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के माध्यम से प्रकाशित/प्रसारित कर अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें।आपकी उपस्थिति एवं कवरेज से हमें अत्यंत प्रोत्साहन मिलेगा।धन्यवाद सहित।भवदीय,कुँवर लाल कुशवाहा, पूर्व प्रभारी, भारतीय कंपनी सचिव सस्थान, कानपुरएवं (संह-योजक), निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाइल: 7317584548
