जिंदगी और मौत का मंजर मैंने कई बार देखा है। पत्रकार राजू गौड़
कानपुर। ब्रेन हेमरेज के आघात से वापस लौटे पत्रकार राजू गौड़ ने कहा जिंदगी और मौत का मंजर मैंने कई बार देखा है। कई बार जिंदगी में मौत को मात दे चुका हूं। जब तक ईश्वर की इच्छा नहीं होगी तब तक मुझे कुछ नहीं होगा। फालतू की ब***** करने वाले अपने विषय में सोचें। जब फटती थी तब भी मेरे पास आते थे और अब फटेगी तो मेरे पास ही आओगे। जिसको भी जो कहना है वह सामने आकर कहे। अगर हिम्मत है तो सामने आओ वरना शांत बैठो। जिनकी थी बात वह बर्बाद हो गए। बाकी टिप्पणी करने वाले लोग खुद ही समझदार होंगे।
🥰🥰 राजू गौड़ पत्रकार कानपुर महानगर

