निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन

Img 20260114 wa0017

कन्नौज । 14 जनवरी 2025, दिन- बुधवार,को प्रातः 10:00 बजे से सायं 4 बजे तक, स्थान: पिहानी किसान कोल्ड स्टोरेज, तारमऊगढ़ी, जिला-कन्नौज में अमेया हॉस्पिटल,गीता नगर, कानपुर, एवं एम० डी० पैथ लैब, पी० रोड, कानपुर के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण, का आयोजन किया गया | उक्त शिविर का उदघाटन सर्वश्री राधेश्याम कटियार, डा० राम किशोर कुशवाहा, श्री राम नयन मौर्य, एवं श्री दिग्विजय कटियार, प्रदेश सचिव, अपना दल एस०, श्री अरविन्द कुमार कटियार (कंपनी सचिव एवं उद्योगपति) पार्टनरस, पिहानी किसान कोल्ड स्टोरेज द्वारा सयुक्तरूप से किया गया |शिविर में वरिष्ठ फिजिसियन डॉ. ए. पी. मौर्य (एम.डी. मेडिसिन), डॉ. शुभम (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. गौरव शुक्ला (नेत्र रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं प्रदान की |चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 मरीजो ने निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाया | कुँवर लाल कुशवाहा, (संह-योजक), निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर, ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp