रेप पीड़िता के भाई को वाट्सएप द्वारा धमकी देने का मामला

Img 20260113 wa0006

कानपुर। कमिश्नरेट के थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत रेप पीड़िता के भाई को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से व्हाट्सएप पर कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सचेण्डी पर संबंधित व्हाट्सएप मोबाइल नंबर के कॉलर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में संलिप्त कॉलर अमित त्रिवेदी पुत्र दिवाकरलाल त्रिवेदी निवासी परसेंडी थाना तलगांव सीतापुर उम्र (30) वर्ष को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है तथा उससे पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

राजू गौड़ की रिपोर्ट ✍️

Img 20260113 wa0003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp