कानपुर। स्वर्गीय वासुदेव वासवानी एवं स्वर्गीय अर्जुन दास खत्री जी की पावन स्मृति में भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में 38 वन नेत्र शिविर संपन्न हुआ। कनिका हॉस्पिटल के सहयोग से 400 से अधिक मरीज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। बीते एक सप्ताह से चल रहे शिविर में भारी संख्या में मरीजों ने अपनी अपनी आंखों की जांच कराई इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें उचित परामर्श देते हुए निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई थी । कार्यक्रम के समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समिति के पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके के शिविर से आम जनमानस को काफी सहूलियत मिलती है। इस तरीके के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए। उन्होंने नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शरद वाजपेई एवं उनकी टीम को भी इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर धन्यवाद दिया। खत्री का स्वागत एवं धन्यवाद समिति के प्रभारी अशोक अगनानी ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस दौरान श्री अगनानी ने बताया कि इस बार के शिविर में लगभग एक लाख से अधिक नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई है जिनमें से 428 नेत्र रोगियो का फेको सर्जरी द्वारा प्रत्यारोपण किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्र आहूजा, हीरालाल खत्री, चंदू, ओमप्रकाश बदलानी, किशन तालरेजा, दीपक हांसवानी ,गिरधारी लाल चंदानी, श्रीमती मनीष वाधवानी ,राजकुमार गोविंद खत्री, चंद्रभान तालरेजा विक्की छाबड़ा, रघुनाथ केशरवानी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
भारतीय सिंधु सभा के ३८वे नेत्र शिविर में हुए ४०० से अधिक ऑपरेशन
January 05, 2025
0