शिव मंदिर के साथ दो मंदिर को तोड़कर छोटे रूप में स्थानीय निवासियों ने कर दिया था।
कानपुर। परेड स्थित सद्भावना चौकी के पास विश्वनाथ का हाता है। हाते के अंदर शिव मंदिर के साथ दो मंदिर और भी है। जिसमें मंदिर को तोड़कर छोटे रूप में स्थानीय निवासियों ने कर दिया था। आज शिवलिंग को छतिग्रस्त कर दिया गया है। उस हाथे में 95% मुस्लिम आबादी 5% हिंदू आबादी है। हाते में दो मंदिर और है। जिसमें लोगों ने आसपास कब्जा कर नालियों का गंदा पानी मंदिर की तरफ मोड़ दिया है। जिससे मंदिर में गंदगी का भरमार है। वहीं शिवलिंग को तोड़कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की गई है यह क्या होली के राष्ट्रीय त्योहार को बिगड़ने की साजिश है या कुछ और है।
इस तरह पूरे भारत में होली त्यौहार को बिगड़ने की भयंकर साजिश हो रही है। सरकार मुस्तैद है। लेकिन कुछ जय चंदों की वजह से सनातनियों के हर त्योहारों पर ज्ञान बांटा जाता है एवं कुछ तथाकथित बुद्धिजीवीयो द्वारा हर सनातनी त्योहारों में ज्ञान बांटने का कार्य हमेशा किया जाता रहा है।क्या भारत में रहने वाले सनातनियों को शर्मिंदा होते रहना होगा या अपने त्योहार पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाना होगा और विरोध करने वालों का समाज से वहिष्कार करना चाहिए।क्या स्थानीय प्रशासन और सरकार होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने हेतु कठोर कदम उठाएगी या पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा दोपहर के 11:00 बजे होली बंद करवाएगी। यह देखना होगा की बहुसंख्यक सनातनियों के राष्ट्रीय त्यौहार को सरकार रोकती है या सुचारू रूप से होली खेलने का मौका देती है।