कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चों के गायब होने की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान के तहत कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय पर भ्रमण/चेकिंग के दौरान PRV 112 कन्ट्रोल रूम की सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या-10 पर तीन नाबालिक बच्चे लावारिस हालत में रो रहे है जो अपना नाम पता नही बता पा रहे है । जिस पर दिवसाधीकारी उ0नि0 सुनील कुमार व QRT टीम प्लेटफार्म ड्यूटी और साथ में आरपीएफ उ0नि0 असलम खान, आरपीएफ महिला आरक्षी सपना के साथ तीनो नाबालिक बच्चो को अपने सुपुर्दगी मे लेकर समस्त प्लेटफार्म,सर्कुलेटिंग एरिया पर बच्चो के माता-पिता की खोजबीन की गई व प्लेटफार्म पर मौजूद समस्त यात्रियो से बच्चो के बारे मे पूछताछ भी किया गया परन्तु कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त न हो सकी । आरपीएफ पोस्ट पर बने मेरी सहेली मे आरपीएफ महिला आरक्षी सपना की सुपुर्दगी में बच्चो को बैठाया गया । जरिए उचित माध्यम चाईल्ड लाईन कानपुर नगर को सूचना दी गई । उपरोक्त बच्चो को चाईल्ड लाईन सदस्य गौरव सचान , महिला सूची अवस्थी कानपुर नगर को सुपुर्द किया गया । बच्चो के परिजनो के सम्बन्ध में चाईल्ड लाईन कानपुर नगर द्वारा जानकारी की जा रही है । यदि किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त बच्चो के परिजनो/रिश्तेदारो के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो चाईल्ड लाईन कानपुर नगर को सूचित करने का कष्ट करे । सराहनीय कार्य करने वाले वाली टीम –
1.ओमनाराय़ण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 तरूण कुमार शुक्ला उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
3. आरपीएफ उ0नि0 असलम खान, महिला आरक्षी सपना आऱपीएफ पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल ।
4. हे0का0 मो0 आसिफ, हे0का0 राम सूरत मौर्य, हे0का0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अभय सिंह, थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
5. का0 अनूप प्रजापति, का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, का0 विशाल सिंह, का0 शिवेन्द्र कुमार, का0 राजेश कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।