कानपुर।भारतीय नववर्ष महोत्सव को जन जन की सहभागिता से बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए वेद प्रचार ट्रस्ट की कॉन्फ्रेंस आहूत की गई । जिसमें मुख्य रुप से महोत्सव संयोजक ऋषभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए की 23 मार्च को बलिदान दिवस के दिन समस्त क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोतीझील ग्राउंड में 501 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन है।जिसमे सनातन धर्म की सभी शाखाएं हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, गायत्री परिवार, आर्य समाज आदि के परिवार एक ही मंच से आहुति देंगे।
कार्यक्रम में कानपुर व आसपास के कई क्रांतिकारी परिवारों के वंशज भी रहेंगे,महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महायज्ञ पुरोहित आचार्या सूर्यादेव चतुर्वेदा (राजस्थान) एवं मंच संचालन, भजन प्रसिद्ध गायिका कविता सिंह का रहेगा। कार्यक्रम में भगत सिंह के जीवन पर आधारित एक नाटक का मंचन भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य अग्निव्रत नैष्टिक (सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान) जी का महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 की जयंती एवं उनके अनुयायियों का भारत की स्वतंत्रता में क्या योगदान रहा इस पर आधारित उद्बोधन भी होगा। कार्यक्रम प्रभारी विनोद आर्य ने महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस में विनोद आर्य, दीपक अरोड़ा, संतोष आर्य, अशोक पूरी, विनय चौरसिया, जय तिवारी, गिरीश मिश्रा मौजूद रहे।