Type Here to Get Search Results !

समाजवादीयो ने मनाई डा राममनोहर लोहिया की जयंती

 


कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर नगर में डॉ राममनोहर लोहिया जी की जयंती पर जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके एक विचार गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि राममनोहर लोहिया  जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में अकबरपुर ग्राम में 23 मार्च सन 1910 को हुआ था। डा.राममनोहर लोहिया एक बहुविधि लेखक, राजनीतिज्ञ व निष्काम समाजसेवी होने के साथ साथ एक उत्कृष्ट सांसद थे। समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों तथा उनके सिद्धांतों पर पिछड़ा,दलित,अल्संख्यक, एवं सवर्ण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए कार्य और संघर्ष कर रही है।उनका जीवन संघर्षशील, विचारशील और प्रेरणादायक था। उनके विचार। "जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती।    सोने के कंगन से गरीबी नहीं मिटती, बल्कि रोज़गार से मिटती हैं ।        अगर देश की गरीबी खत्म करनी है तो समाजवादी व्यवस्था अपनानी पड़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश यादव पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा मगन सिंह भदौरिया जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण, किशन लाल गौतम जिला उपाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, हरि प्रसाद कुशवाहा कार्यालय प्रभारी कानपुर ग्रामीण, अर्चना रावल जिला अध्यक्ष महिला सभा कानपुर ग्रामीण, सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा, आशीष गौतम जिला सचिव, सुनील माझी जिला सचिव, रंजीत तोमर जिला सचिव, सोमेन्द्र शर्मा एडवोकेट, द्रोपदी पाल महिला सभा कोषाध्यक्ष , नरेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता, हिरेंद्र सिंह सेंगर एडवोकेट, मनोज यादव बिल्हौर, संगीता यादव, मोनिका सिंह, मीना शंखवार पूर्व ब्लाक प्रमुख प्यारा, रमाकांत पासवान पूर्व जिला उपाध्यक्ष, रितेश सोनकर, उर्मिला गौतम, अनिल सोनकर, विराट तोमर पूर्व पार्षद प्रत्याशी, इशू यादव पूर्व अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.