कानपुर।रेलवे में यात्रियों के सुरक्षा एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री डी०प्रकाश द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे श्री राहुलराज के निर्देशन में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अभिषेक यादव के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर सेन्ट्रल श्री दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में भूले भटके व्यक्ति /गुमशुदा बच्चो/लडकियो आपरेशन मुस्कान अभियान के अन्तर्गत माह नवम्बर 2024 से नाम सपना (काल्पनिक नाम) निवासनी - सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष नाराज होकर अपने घर से कानपुर चली आयी थी । आज दिनांक 25.03.25 को मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कानपुर सेन्ट्रल श्री ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 तरूण शुक्ला मय क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी व म0का0 रश्मि सचान, म0का0 सुषमा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल द्वारा संयुक्त अभियान में गुमशुदा महिला को स्टेशन परिसर प्लेटफार्म न0-1 से अन्यत्र यात्रा के दौरान पूछताछ तलाश कर गुमशुदा महिला को परिजनो को जरिये उचित माध्यम सूचना देकर महिला आरक्षीगण के उपस्थिति में उक्त गुमशुदा को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा जीआरपी पुलिस कानपुर सेन्ट्रल की इस सराहनीय कार्य के लिये भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये धन्यबाद ज्ञापित किया गया।
गुमशुदा महिला को बरामद करने वाली टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री ओम नारायण सिंह जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 2- उ0नि0 तरूण शुक्ला, उ0नि0 अरुण मिश्रा, 30 नि० अर्पित तिवारी थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 3- म0का0 रश्मि सचान म0का0 सुषमा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल । 4- हे0का0 देवेन्द्र सिंह, हे0का0 शिव सिंह, हे0का0 अभय प्रताप सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 5- का0 आनन्द कुमार, का0 शिवेन्द्र कुमार, का0 सतेन्द्र सिंह, का0 अनूप प्रजापति, का0 जयपाल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।