लुधियाना। सुनी नूरी मस्जिद में कमेटी के तरफ से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया रोज खोलने के बाद नमाज अदा की गई जिसमें सब लोग मिल कर अल्लाह पाक की बारगाह में अपने लिए दुआ की वही मुल्क के अमन सुकून के लिए दुआ की गई इस मौके पर ,फिरोज खान, बंटी, मूला अख्तर, सगीर कलिया,मोहम्मद असगर गोरा, इम्तियाज , समीम, सदर अयूब अली, असलम , इरफान अंसारी, जलालुदिन प्रधान, वसीम, भुटु, मोनू अंसारी, यदि लोग मौजूद थे ।
लुधियाना से बब्लू अन्सारी की रिपोर्ट