कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की पूर्ववर्ती कार्यक्रम के अनुसार जनपद कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा अधिनियम विरोधी क्रियाकलापों में सतत सलिप्त एवं भ्रष्टाचार की कार्रवाई में निरंतर रहते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक कानपुर मंडल कानपुर की जांच रिपोर्ट दिनांक 5 जून 2024,12 जून 2024 एवं 18 जून 2024 की प्रेषित की गई जांच आख्या शिक्षक एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर कार्रवाई लंबित रखना की जांच कराने हेतु संगठन के पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चुन्नीगंज से पैदल मार्च कर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम श्री राज्यपाल जी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत किया! हरिश्चंद्र दीक्षित द्वारा दी गई उक्त के अनुसार जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार एवं उनके पटल सहायकों के द्वारा संयुक्त रूप से अधिनियम विरुद्ध कार्य किए जाने की शिकायत की गई जिस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक कानपुर मंडल कानपुर को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जांच आख्या प्रेषित भी की गई (जिसकी छाया प्रति सुलभ संदर्भ संलग्न है )चयन बोर्ड की फर्जी ईमेल से प्राप्त अध्यापकों की फर्जी चयन के पैनल को बिना सत्यापन कारण करें संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक को नियुक्ति हेतु अग्र-शरण पत्र जारी दिए गए विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग अनुभाग 5 द्वारा जांच में की गई है प्रकरण कार्रवाई हेतु शासन में लंबित है उपरोक्त के अलावा संगठन द्वारा की गई शिकायतों पर दिनांक 17 जनवरी 2025 को शिक्षा निदेशालय की नियुक्ति अनुभाग से संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर को जांच कराने हेतु लिखा गया उक्त के अतिरिक्त संगठन द्वारा अपने पत्रों के माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं अन्य का ध्यान आकर्षण भी किया परंतु अभी तक निष्कर्षनात्मक करवाई संपन्न नहीं की गई।
उक्त के अलावा कानपुर नगर कानपुर देहात एवं जनपद कन्नौज की समस्याओं की और आपका ध्यान आकृष्ट किया गया जिसका समाधान अधिकतम लंबित है शासन के पत्रों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दें एवं कार्रवाई करने हेतु प्रश्न का नोटिस देकर आग्रह किया जा रहा है की निम्नांकित समस्याओं समाधान किया जाए सुबोध कुमार कट्टीयार सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य फेयर कमेटी इंटर कॉलेज मकनपुर मकनपुर कानपुर का अवशेष बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज कानपुर के प्रबंधक द्वारा विद्यालय के लगभग 8 करोड़ से अधिक का धन का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थ में खर्च किए जाने की जांच कर कर रिसीवर नियुक्त करने हर सहाय जगदंबा शाह इंटर कॉलेज पी रोड कानपुर नगर की भूमि को बिक्री कर शिक्षक भवन बनाने तथा इस हेतु विधायक निधि आवंटित करने एवं विद्यालय में बनी दुकान से होने वाली अनुपालन कोष में जमाना करने तथा प्राधिकार नियंत्रक नियुक्त की आधारभूत अनियमिताओं का बिना निराकरण प्राधिकार नियंत्रक समाप्त करने की साजिश को समाप्त किया जाए राम सहाय इंटर कॉलेज बेरी शिवराजपुर कानपुर नगर की वरिष्ठतम प्रवक्ता एवं पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य आरती यादव को प्रधानाचार्य का प्रभाव दिया जाए!चयन आयोग के गठन के पूर्व नियुक्त किए गए कार्यवाहक प्रधानाचार्य को चयन बोर्ड की धारा 18 के प्रभावित रहने के कारण प्रधानाचार्य पद का वेतन भुगतान किया जाए! रामकृष्ण मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल के मैदान को अवमुक्त करते हुए प्रबंध समिति की प्रशासन योजना के नियमों के आधार पर परीक्षण कराया जाए जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर अरुण कुमार को जो अधिनियम के अनुपालन न करनेके दोषी हैं को पदमुक्त करत करते हुए दृष्टांत जनक दंडित किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत है।ज्ञापन देने में दीक्षित के अलावा अफजाल अहमद,सुबोध कुमार कटिहार,इत्यादि लोग मौजूद रहे