-- पीड़िता के अनुसार पूर्व परिचित है वारदात का आरोपी, लोन के नाम पर दर्जनों से ठगी करने का आरोप
-- हैरतंगेज : सरेआम महिला को उठाया, बंधक बनाकर पीटा, रेप का प्रयास किया, लूटकर छोड़ा!
--पीड़िता के अनुसार जिस्म फरोशी, दलाली और साजिशों का अड्डा
कानपुर। एक महिला के अपहरण, मारपीट और बलात्कार के कथित प्रयास का मामला सामने आया है। जाजमऊ निवासी महिला ने जूही निवासी राजू रहमानी नाम के शातिर पर सरेआम उसका अपरहण करके उठा ले जाने, घंटों चकेरी के एक कार्यालय में रखकर मारपीट करने, बलात्कार का प्रयास करने, लेनदेन के फर्जी आरोप लगाने और नकदी-जेवर छीन लेने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। जाजमऊ के गज्जूपुरवा में आंबेडकर प्रतिमा के पास रहने वाली महिला ने जाजमऊ चौकी, थाने और डीसीपी पूर्वी से लेकर महिला आयोग की सदस्य तक को एप्लीकेशन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एप्लीकेशन के अनुसार 21 मार्च की दोपहर को उसको मोतीझील से राजू रहमानी और उसके दो गुर्गों ने उठा लिया। हैरत की बात ये कि आरोपी के साथ तीन महिलाएं भी थीं, जिन्होंने कथित तौर पर अपहरण में आरोपी का साथ दिया। पीड़िता के अनुसार उसको फोन करके बहाने से वहां बुलाया गया था। फिर सफेद रंग की कार से राजू रहमानी और उसके गुर्गे उसको पीटते हुए चकेरी के वायु विहार, हरजिंदर नगर स्थित "वीजीएम कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड" नाम से संचालित कार्यालय में ले गए, जहां से राजू रहमानी कथित तौर पर अपना लोन और फाइनेंस आदि का गिरोह चलाता है। पीड़िता के अनुसार दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक उसको वहां जबरन रखकर राजू रहमानी ने बुरी तरह पीटा, उसके कपड़े फाड़ने और बलात्कार का प्रयास किया। राजू रहमानी ने उसका पर्स छीनकर 17 हजार रुपए नकद निकाल लिए। वहीं उसके कान से 5 ग्राम के बुंदे और 10 ग्राम के चेन लूट ली। फिर जबरन एक कागज में कुछ लिखकर हस्ताक्षर करवा लिए।
महिला का आरोप है कि कुछ समय पूर्व जूही बसंती नगर परमपुरवा निवासी राजू रहमानी से उसकी मुलाकात हुई थी। राजू ने खुद को अर्बन मनी फाइनेंस कंपनी का एरिया मैनेजर बताया था। पीड़िता के अनुसार राजू रहमानी ने कहा था कि जरूरत हो तो उसको किसी भी बैंक से लोन करवा देगा। पीड़िता का शौहर बीमार है, वो जरूरतमंद थी। सहायता का आश्वासन देकर राजू ने जाल में फंसाया था। फिर कई अज्ञात लोगों को कार्यालय बुलाकर, पीड़िता का चेहरा दिखाकर बताता था कि ये आपका लोन करवाएंगी। फिर पीड़िता के नाम पर लोन दिलाने को लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। पीड़िता के अनुसार राजू रहमानी के कार्यालय पर कई संदिग्ध स्त्री और पुरूष आते-जाते हैं। उसका कार्यालय जिस्म फरोसी, दलाली तथा देश विरोधी गतविधियो की साजिस करने का अड्डा है। इस तथ्य की जॉच की मांग की है।
आरोप है कि घटना के दो दिन बाद ही एप्लीकेशन देने के बाद एक सप्ताह से अधिक बीत गया। जाजमऊ थाना पुलिस ना तो एफआईआर दर्ज कर रही है और ना आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है। गुरुवार सुबह डीसीपी ईस्ट के सामने पेश हुई पीड़िता की एप्लीकेशन पर जांच व कार्रवाई के आदेश दिए हैं।