कानपुर ।अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह मर्तोलिया ने थाना कल्याणपुर में तहरीर देकर उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देकर विजय सिंह मर्तोलिया ने अवगत कराया कि बीती 4 मई को रात्रि 9:45 बजे गाड़ी स. UP78FL5500 काली फार्च्यूनर कार से मुझे मेरे होटल के पास सेल्स टेक्स आफिस के सामने मेरी गाड़ी को सुबोध यादव ने जबरन रूकवा लिया। उसके बाद अचानक से रिहान अली एंव विक्रम पटेल बाहर निकले और मेरे पास आकर गाली- गलौज करने लगे और बोलने लगे की, आज तू बाहर निकल, तेरी हत्या कर दूंगा, जब मै गाड़ी को आगे बढाने लगा तो, मेरी गाड़ी के आगे आकर जोर-जोर से बम्पर मे हाथ एंव पैरों से प्रहार किया।मेरी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। महोदय मे इन तीनो से जान बचाकर भाग गया। विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि तीनो बहुत दंबग किस्म के व्यक्ति है। इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। महोदय इस घटना से मै एंव मेरा परिवार काफी सदमे मे है। उस दिन से आज तक हम और हमारा परिवार डरे हुए हैं।अतः महोदय जी से विनम्र निवेदन है। कि इन तीनो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया पर हुआ जानलेवा हमला
May 14, 2025
0
Tags