कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम,अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में रेलवे स्टेशन गोविन्दपुरी के नये पुल के नीचे रेलवे पटरी के किनारे से जीआरपी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पाण्डव कुमार पुत्र कपिल देव यादव निवासी वार्ड नं० 1 ग्राम सितुवाहा थाना सलखुआ बाजार जिला सहरसा बिहार उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 40 बोतल ब्लैडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 एम एल की तीस लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसकी अनुमानित कीमत करीब साठ हजार (60,000) रू0 है । अभियुक्त उपरोक्त हरियाणा से शराब लेकर बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता अभियुक्त – पाण्डव कुमार पुत्र कपिल देव यादव निवासी वार्ड नं० 1 ग्राम सितुवाहा थाना सलखुआ बाजार जिला सहरसा बिहार उम्र 19 वर्ष। बरामदगी का विवरण- मु०अ०सं० 281/25 धारा 60 आबकारी अधि० थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल से सम्बन्धित- 40 बोतल ब्लैडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 एम एल अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रू०, अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले वाली टीम में ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । उ०नि० धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी गोविन्दपुरी,उ०नि० अभिषेक शुक्ला थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । हे०का० अतुल कुमार सिंह, हे०का० भालचन्द्र यादव , हे०का० सुरेन्द्र यादव, हे०का० जितेन्द्र कुमार, का० रमनजीत चौकी गोविन्दपुरी थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । हे०का० अमित कुमार, हे०का० बृजेश शर्मा, हे०का० मो आसिफ, हे०का० अभय प्रताप सिंह,हे०का० वकील यादव,का० सत्येन्द्र सिंह, का०विशाल सिंह, का०अनूप प्रजापति थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । उ०नि० मुक्तेश्वर प्रसाद मिश्रा, हे०का० बृजेन्द्र कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट जीएमसी गोविन्दपुरी ।
जी आर पी कानपुर सेंट्रल का सराहनीय कार्य
July 11, 2025
0
Tags