कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्षों व वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान कुलपति डॉ. सिंह ने विभिन्न केंद्रों की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सभी केंद्रों के प्रक्षेत्रों की आय बढ़ाने पर जोर देते हुए कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी वैज्ञानिक अपने-अपने केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित फसलों की प्रजातियों का प्रदर्शन अवश्य करें, जिससे किसानों को नवीनतम तकनीकों और बीजों की जानकारी मिल सके। साथ ही, धान की रोपाई, खरीफ फसलों की कार्ययोजना और मोटे अनाज की खेती पर भी व्यापक चर्चा की गई। डॉ. सिंह ने कहा कि मोटे अनाजों के प्रचार-प्रसार से पोषण सुरक्षा और किसानों की आमदनी में इजाफा संभव है।
कुलपति ने केंद्राध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया कि वे जरूरी सूचनाएं समय-समय पर पोर्टल पर अपडेट करें और किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों से जोड़कर उन्हें उन्नत तकनीक से लाभान्वित किया जाए।
बैठक में निदेशक प्रसार डा. आर. के. यादव के संयोजन में सभी केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सह निदेशक प्रसार डा. पी. के. राठी सहित समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे।