Type Here to Get Search Results !

नम आंखों से याद किए गए बाबा साहेब



कानपुर। संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की कानपुर शाखा के नगर अध्यक्ष राम सजीवन के नेतृत्व में नाना राव पार्क स्थित भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि धर्म संस्कृत भाषा तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा से ऊपर है भारतीय होने की निष्ठा लेकिन वर्तमान में सरकारी हमें धर्म जाति के नाम से बांटने का काम कर रही हैं जिसके चलते लोगों में खासा रोज व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन न्याय के लिए लड़ते हुए गुजर है हमें ऐसे महान व्यक्ति से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान रचयिता ने कभी नहीं कहा था कि लोगों को धर्म जाति के नाम पर बांटा जाए उन्होंने कहा था संविधान सबके लिए एक है और इसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए। गोष्ठी का संचालन पूर्व अध्यक्ष आर के प्रेमी एवं श्रीमती धर्म नंदिनी ने किया इस मौके पर जगदीश उषा बौद्ध सुरेश बाबू ओपी गौतम राजबहादुर एस एन बौद्ध मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.