कानपुर। पी रोड स्थित श्री रामेश्वर मंदिर प्रांगण से अब शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से उठकर पी रोड होते हुए पुणे मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई। 51 महिलाएं सर पर कलश रखकर निकली और माता रानी के जयकारे लगाती रही। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए श्री रामेश्वर सीतामऊ नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार द्विवेदी तथा आयोजन राम कुमार द्विवेदी बताया कि शोभा यात्रा के बाद मंदिर में दीपदान आरती के बाद माता का जगराता किया जाएगा रविवार को माता की आरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है जो की देर शाम तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनकी समिति बीते कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी इसके साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी कमेटी के द्वारा किए जाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर वाजपेई जयशंकर अखिलेश द्विवेदी रवि विराट तथा अर्जुन मुख्य रूप से शामिल रहे।
श्री रामेश्वर मंदिर से निकाली भव्य शोभा यात्रा
December 07, 2024
0