कानपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में नवीन मार्केट स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में बीएमएस जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के कार्यकर्ता हिन्दुओं पर बांग्लादेश में किये जा रहे अत्याचार के विरोध में 10 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 1.0 बजे बड़े चौराहा पर विरोध-प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर केंद्र सरकार से मांग की करेंगे कि हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने व संचालन जिला उपाध्यक्ष केडी द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में श्रीकांत अवस्थी, अनिल उपाध्याय, प्रदीप राय, संजय प्रताप सिंह, संदीप, शंभू सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजदू रहे।