![]() |
कानपुर। बजरंगबली भक्ति परिवार मंडल के तत्वावधान में हल्सी रोड स्थित बादशाही नाका से भक्तगण प्रातः काल शोभायात्रा निकलेंगे। गाजे बाजे के साथ भक्तगण प्रभु का गुणगान करते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए पनकी मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर यात्रा की समाप्ति के उपरांत भव्य सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत विशाल भंडारा शुरू होगा जो की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। यह जानकारी यात्रा की अध्यक्षता करने वाले एवं पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर कृष्ण दास ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के महंत जितेंद्र दास की भी भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने बताया कि बजरंगबली भक्ति परिवार मंडल द्वारा बीते कई वर्षों से साल के अंतिम रविवार को यह शोभायात्रा निकलता है। ताकि सनातन धर्म का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके। बाबा का अद्भुत श्रंगार भी किया जाएगा और 56 भोग का प्रसाद भोग लगने के उपरांत भक्तगणों के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी महाकुंभ में देशभर के संत प्रयागराज के संगम तट पर उपस्थित रहेंगे। जहां पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होगी। हालांकि अभी तक मुलाकात की तिथि तय नहीं है लेकिन बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं। उसी बिंदु पर उनसे चर्चा अवश्य की जाएगी। इस विषय पर मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता करने का आश्वासन भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में महामंडलेश्वर कृष्ण दास मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।