कानपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 8 जनवरी 2024, दिन बुधवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन सांय 4:00 बजे आई.एम.ए. के सेमिनार हॉल में किया गया। पत्रकार वार्ता का आयोजन "ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV)" से आम जनमानस को जागरूक करने के लिया किया गया। पत्रकार वार्ता को आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा , माइक्रोबायोलॉजी विभाग जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज कानपुर एवं सचिव आई.एम.ए. कानपुर, डॉ. कुणाल सहाय उपाध्यक्ष, डॉ. राजीव कक्कड़ वरिष्ठ क्षय रोग विशेषज्ञ एवं डॉ दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव आई.एम.ए. कानपुर ने संबोधित किया।विशेषज्ञों ने बताया कि, ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HM
1. भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं I
2. पब्लिक प्लेसेस में मास्क पहन कर रखें I
3. खांसने अथवा छींकने वालें व्यक्तियों से उचित दूरी बना कर रखें I
4. अपने आंख, नाक, मुंह को बगैर हाथ धोए न छुएं I
5. अक्सर छुई जाने वाली सतहों को नियमित सेनेटाइज करें I
6. साबुन और पानी से नियमित हाथ धोएं I
7. अन्य साफ सफाई बरतें I
8. पौष्टिक आहार लें और बाहर की तथा ठंडी चीजों से परहेज करें I
इस वायरस का कोई स्पेसिफिक इलाज एवं बचाव हेतु वैक्सीन भी नहीं है। संक्रमित होने पर अपने आप को आइसोलेट करें एवं लक्षण अनुसार इलाज किसी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से ही कराए और अपने शरीर को हाइड्रेट रखें।आम जनमानस से अनुरोध है कि घबराएं नहीं यह वायरस सीजनल फ्लू की तरह ही होता है और 9 से 10 दिनों में ज्यादातर मरीज अपने आप ठीक हो जाते है।इस Virus की Diagnosis के लिये, श्वास तंत्र के Secretions को RTPCR विधि से Confirm किया जा सकता है एवम अन्य विधि जैसे:- Electron Microcroscopy, Immunofluorescence Assay, Cell Culture इत्यादि से भी किया जा सकता है I