Type Here to Get Search Results !

ख्वाजा गरीब नवाज के र्उस में दिखाई दी गंगा जमुनी तहजीब




कानपुर। ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के बीच में सालाना मरकाजी कुल शरीफ़ में मौलाना अब्दुल हाशिम अशरफी में हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में अमन और खुशहाली की दुआ कराई। इसके साथ ही साथ उन्होंने पैगाम दिया कि जरूरतमंदों की मदद करने से अल्लाह खुश होता है इसलिए जरूरतमंदों की भरपूर मदद करें तभी अल्लाह आपकी मदद करेगा। कंघी मोहाल बड़ा इमाम चौक में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने नम आखों से दुआ की तो आमीन कहने वालों की आंखों से आंसू बहने लगे। जलसे में उपस्थित लोग भी दुआ में व्यस्त हो गए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर देश ही नहीं बल्कि विदेशी सरकारों के महामहिम अपना सर झुका चुके हैं। इसलिए इस पावन अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। उर्स के अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया जो देर रात तक चला लंगर में सभी धर्म के लोगों ने एक ही छत के नीचे बैठकर लंगर छका इस मौके पर शाह आलम शमी कुरेशी शब्बीर भाई शारिक बरकाती वाशी अशरफी मोहम्मद फारूक अजमत सलीम जुबेर वारसी शमी कुरैशी अब्दुल रहीम युसूफ राजा मौलाना महताब आलम मोहम्मद आमिर हाफिज अब्दुल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.