ब्राह्मण समाज द्वारा जरुरत मंदों को राशन वितरण
February 27, 2025
0
पंजाब। लुधियाना मोती नगर हरिओम मन्दिर में ब्राह्मण समाज विकास परिषद की तरफ से 67 वां राशन वितरण समारोह करवाया गया उपिंदर वशिष्ट ने बताया कि हर महीने ब्राह्मण समाज विकास परिषद की तरफ से जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जाता है। इस मौके पर टी.आर. मिश्रा, डॉ मनोहर लाल शर्मा, अनिल गुप्ता, विजय शर्मा, जतिंदर बांका, किरण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राजिंदर भनोट, बी. डी. शर्मा, प्रवीन शर्मा, जॉनी भल्ला, उपिंदर वशिष्ट , राज कुमार राजू, पंडित ओमप्रकाश शर्मा,रवि सिंगला, सोनू भनोट ,वेशनव भनोट, पुनीत अतरी वनीत अतरी बंसत लाल सिंगला, रोसनलाल शर्मा , कमल गोसाई, अनिल शर्मा , अमित जैन, नरेश भनोट, ब्रह्मदत्त कौशल, विशेष ढींगरा, दिनेश राणा, सुनील शर्मा ,जपन कुमार , राजकुमार जिंदल, बलदेव शर्मा, विनोद कालीया , तरुण ढींगरा , साहिल वशिष्ट आदि लोग उपस्थित थे ।
लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट👉✍️
Tags