कानपुर :- जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl जनसुनवाई के दौरान sachendi निवासी पूजा गुप्ता अपने पति पंकज गुप्ता के साथ अपनी शिकायती पत्र लेकर आई तभी जिलाधिकारी की नजर उनके पति पर पड़ी, जो गुटखा खा रहा था, इस पर जिलाधिकारी ने उसे डाटा और समझाया कि गुटखा खाने से कैंसर जैसा असाध्य रोग होता है इससे परिवार भी उजड़ जाता है, सरकार भी गुटखा छोड़ने के लिए। लगातार जन जागरूकता फैला रही है। तब भी आप जैसे लोग गुटखा नहीं छोड़ रहे हैं । पास में ही खड़ी पंकज गुप्ता की पत्नी ने भी कहा कि गुटखा छोड़ने को लेकर कई बार मेरे घर में झगड़ा होता है । इस पर जिलाधिकारी ने पंकज गुप्ता से वहीं शपथ पत्र लिखवाया कि वह आज से गुटखा छोड़ रहा है और भविष्य में कभी गुटका नहीं खाऊंगा। अगर अगर मैं इस शपथ का पालन नहीं करता हूँ तो जो भी सरकारी दंड दिया जाएगा। उससे मैं स्वीकार करूंगा बाद में शपथ पत्र को जिलाधिकारी ने स्वयं के पास सुरक्षित रख लिया।
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर जनसुनवाई में व्यक्ति ने गुटखा छोड़ा।
February 14, 2025
0
जनसुनवाई में व्यक्ति ने गुटखा छोड़ा।
Tags