Type Here to Get Search Results !

आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की आम सभा का आयोजन

 



कानपुर। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ, पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड की आमसभा एवं केंद्रीय आउटरीच बैठक पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड संघ के अध्यक्ष एस0 के0 वर्मा की अध्यक्षता में होटल बेस्ट वेस्टर्न (ब्लिस), जी0टी0 रोड, निकट गुमटी-5 गुरुद्वारा, कानपुर में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के बाद महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया फिर उन्होंने उ0प्र एवं उत्तराखंड  प्रगति पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आयकर अधिकारियों की पदोन्नति की समय सीमा निश्चित की जाए। फेशलेस कर निर्धारण के क्षेत्रों को समायोजित किया जाए। पर्याप्त संख्या में जूरिसडिक्शन कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय को बढ़ाया जाय तथा छोटे स्टेशन को बड़े स्टेशनो में समायोजित किया जाये। बोर्ड स्तर की समस्याओं के निराकरण हेतु केंद्रीय बॉडी से अनुरोध किया जाएगा। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी शरद कुमार अग्निहोत्री एवं सहायक चुनाव अधिकारी मनोज मिश्रा ने रिक्त अध्यक्ष के पद पर एक ही नामांकन आने पर एस0के0 वर्मा जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, इसके बाद रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर मुकेश कुमार को तथा रिक्त आडीटर के पद पर अनुराग बाजपेई को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। उसके बाद चुनाव आयुक्त ने सभी को शपथ दिलायी। उसके बाद आउटरीच कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द त्रिवेदी, राष्ट्रीय महासचिव भास्कर भट्टाचार्य, अतिरिक्त महासचिव जे0पी0 सिंह, केंद्रीय सँयुक्त सचिव राघवेंद्र सिंह, जोनल सचिव रीतेश कुमार, आडीटर गौरव प्रकाश, आईटीईएफ के सर्किल सचिव सुनील कुमार, कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के महामंत्री शरद प्रकाश अग्रवाल एवं एलआईसी क्लास वन ऑफिसर्स एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रदीप भाटिया के अलावा अन्य संघों से पधारे अन्य सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। नई दिल्ली से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी एवं राष्ट्रीय महासचिव भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि विभाग इस समय बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है जिसके लिये सही तस्वीर रखने में आईटीगोआ का मुख्यालय अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने फेशलेस सिस्टम के बाद इनकमटैक्स एक्ट भी बदल रहा है। उसके साथ हमारे सदस्यों के साथ विविध भेदभावों जैसे ट्रांसफर पोस्टिंग पर,  प्रमोशन पर, विभागीय वाहनों के उपयोग पर आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। लखनऊ से पधारे अतिरिक्त महासचिव जे0पी0 सिंह ने आठवें वेतन एवं अन्य कई मुद्दों हेतु उत्तर प्रदेश में भी सीसीजीजीओओ के मजबूत गठन की बात रखी। कर्मचारी महासंघ के सर्किल सचिव सुनील कुमार एवं अन्य संघों की ओर से कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के वित्त सचिव प्रदीप भाटिया ने आईटीगोआ के सफल आउटरीच मीटिंग की बधाई दी। सभा का संचालन वित्त सचिव राजेश तिवारी एवं आभार संयुक्त सचिव शरद प्रकाश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा के0 के0 शुक्ला, राज गौरव, कुणाल श्रीवास्तव, शक्ति शुक्ला, वीरेंद्र द्विवेदी, अमित बनर्जी, विनीत तिवारी, विवेक सिंह, भगवान केशरी, विकास गुप्ता, संजीव द्विवेदी, शिवेंदु श्रीवास्तव, पंकज यादव, बृजेश कुमार, अभिषेक बाजपेई, चित्रसेन सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजेश कुमार आदि के साथ पूरे पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड के विविध ब्रांच / स्टेशनों से भारी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण भारी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.