कानपुर। दि कानपुर यूनियनक्लब लि० वार्ता हुई जिसमें बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2025 से ओपन स्नूकर व विलियर्ड खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्लब प्रांगण में स्व० राम नाथ मेहरोत्रा जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर के प्रमुख स्नूकर खिलाड़ी भाग लेंगे ।यह प्रतियोगिता नाक आऊट के आधार से कराना निश्चित हुआ है। प्रतियोगिता में शहर के लगभग सभी खिलाड़ी भाग लेंगे । स्नूकर प्रतियोगिता में लगभग 60 से 65 खिलाड़ियों का भाग लेने की आशा है। क्लब में लगभग 48 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिसका उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी प्रमोद जयसवाल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सुरेश कसेरा, विनय रस्तोगी, सैय्यद अली, इशान शर्मा, अजय जयसवाल, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।