कानपुर। घरों और बंगलों में उगाये जा रहे विभिन्न शोभाकारी पौधों एवं फूलों की सुन्दरता को बढावा देने के लिये कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसायटी में जे०के० लॉन कमला नगर में आगामी 22-23 फरवरी 2025 पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। इस बात की जानकारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष डा० सुषमा मानिकताला तथा सचिव श्रीमती राजश्री डालमियां ने दी। 2007 में स्थापित यह सोसायटी प्रति वर्ष शहर के बंगलों घरों अपार्टमेंन्ट आदि में फूलों और शोभाकारी पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार के आयोजन करती है जिसमें शहर में विभिन्न अपार्टमेन्ट में रहने वाले प्रतिभागी जिनके पास अपने सजे हुये लॉन उगाये हुये विभिन्न शोभाकारी पौधे और पुष्प हों, प्रतिभाग करते हैं। समिति की सचिव श्रीमती राजश्री डालमियां ने बताया की उक्त प्रदर्शनी में डहेलिया, ग्लैडियोलस, लिली, गुलाब, नरगिस, रजनीगंधा, डैफोडिल, ट्यूलिप, बिगोनिया आदि पुष्पों के साथ-साथ विभिन्न शोभाकारी पौधों को 7 प्रमुख और 131 विभिन्न सब कैटिगरी में वर्गीकृत कर लगभग 3000 गमलों में प्रदर्शित किये जायेगें। इसके साथ ही पुष्पों के अरेंजमेंट क्रम, पौधों की बोनसाई, विभिन्न प्रकार के फल-सब्जियां, आचार और अन्य उत्पादों का भी कंपटीशन करा कर प्रदर्शित किये जायेगें। समिति की सदस्य श्रीमती भारती गर्ग ने बताया कि सद पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेन्टर के सहयोग से चित्रकला की प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों द्वारा आयोजित करायी जायेगी। श्रीमती कंचन गर्ग, आभा अग्रवाल, आशा सिंघानिया, अन्जूला गुप्ता, संन्धया गुप्ता एवं रश्मी वैघ ने बताया कि बंगलों एवं फार्म हाउसों को विभिन्न कैटिगरी में बाटां गया है जैसे- टैरिस लॉन, विशेष लॉन, वर्टिकल लॉन, के साथ-साथ उन विभिन्न प्रकारों के गमलों और अन्य संसाधनों का उपयोग करते हुये उगाये गये पुष्प, सब्जियां आदि की कैटिगरी में भाग लेकर कमेटि के निर्णय के बाद पुरस्कार/आवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा झुनझुनवाला एवं मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न संस्थाओं / पौधशालाओं, फूल और सब्जी के साथ मानव स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न उत्पादों के 15 से अधिक शिक्षाप्रद स्टॉल भी लगाये जायेगें। शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र तथा इस व्यवसाय से जुडे विभिन्न व्यक्तियों के साथ फूलों और शोभाकरी पौधों में रूची रखने वाले सभी विद्वत जन इस प्रदर्शनी को अवलोकित कर इसका लाभउठाते हुये शहर के पर्यावरण को सुधारने के लिये भविष्य में इनके उत्पादन में भी कार्य कर सकते है।
प्रदर्शनी का उदघाटन श्री जोगेन्द्र कुमार आई०जी० कानपुर करेगें।