13 वां सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह सम्मेलन वा बटुकों का यशोपवीत संस्कार
कानपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उ०प्र संस्था के महामंत्री यज्ञ कान्त शुक्ल ने बताया कि आज संस्था द्वारा 13 वां सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह संस्कार दिनांक 16 फरवरी को आयोजित किया गया जिसमें सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक तीस बटुकों का यशोपवीत संस्कार और सायंकाल सात जोड़ों का विवाह संस्कार जयमाल एवं वैंदिक हिन्दूव प्रचीन परंपरा के साथ विधिवत विवाह कराया गया और गृहस्थी का काफी उपयोगी सामान उपहार स्वरूप दिया गया और बड़े सम्मान के साथ विदाई की गई। जिसमें सात जोड़ों में क्रमशः पूजा संग शिव प्रसाद,
इस आयोजन मे प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक एवं संयोजक पं रमाकांत शुक्ल, अध्यक्ष रमेश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद दीक्षित, मनोज मिश्रा, सुधीर मिश्रा, एवं सहयोगी
मातृशक्त टीम में डा अनीता शुक्ला,डा मृदुला शुक्ला,डा स्वाती शुक्ला, एकता मिश्रा, बृजेन्द्र तिवारी आदि गणमान्यलोग उपस्थित रहे!