कानपुर। वुड वाइन गार्डेनिया स्कूल प्रांगण में भाव रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां एक और बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरी वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम को देखकर उनका उत्साह वरदान करते हुए तालियां बजाईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित सांसद रमेश अवस्थी रहे जबकि विशेष अतिथि के रूप में आईआईटी के प्रोफेसर जावेद तथा विधायक श्रीमती नीलिमा कटिहार मलिक मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद विद्यालय की प्रधानाचार्य सुविता मुखर्जी ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुमिता मुखर्जी ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पद-चलकर हिस्सा लिया है इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मैजिक रेस, पुल दा वैगन रेस में बाढ़ चलकर हिस्सा लेते हुए अभिभावकों का मनमोहन लिया। सांसद रमेश अवस्थी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें इस तरीके के कल्चरल प्रोग्राम में भी भाग लेना चाहिए ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिमाएं उभर घर सामने आ सकें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकें।
स्पेक्ट्रम 2025 में बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
February 16, 2025
0
Tags