कानपुर नगर। 80 फीट रोड स्थित पार्वती किड्स मेमोरियल में इंटर हाउस जी.के. क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। क्विज का शुभारंभ प्रबंधक पंकज जायसवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री खत्री के द्वारा हुआ। इंटर हाउस क्विज कंपटीशन में रेड हाउस, येलो हाउस ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस ने हिस्सा लिया। रेड हाउस में नमन, आराध्या, अंशिका और आरव रहे, ब्लू हाउस में स्नेहा,अनंत, समर और देव रहे। येलो हाउस में प्रिया, पंखुड़ी, यश तथा ग्रीन हाउस में आर्यन, अतुल, आराध्या और युग ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। वही क्लास पी.जी. से कक्षा एक के बच्चों का भी एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024-25 आयोजित किया गया, जिसमें जलेबी रस, म्यूजिकल रेस, मेंढक दौड़, लुक बैलेंस आदि कई प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जलेबी रेस में काव्य प्रथम,आश्विक मिश्रा द्वितीय एवं नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे। मेंढक रेस में ईशा बानो प्रिया वेदांश गुप्ता लेमन रेस में दिव्या प्रथम प्रिंस गौड़ द्वितीय विराज धाविक तृतीय लुक बैलेंस में अनमोल प्रथम पायल ज्योति एवं कार्तिक तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर कविता, राशि गुप्ता तबस्सुम नेहा किरण सुरभि शोभा सौम्या रजनी व अमित मिश्रा ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री खत्री ने सभी बच्चों को पुरस्कार एवं बधाई देने के साथ किया।
नन्हे मुन्ने बच्चों में दिखा गजब का उत्साह।