पादरियों ने चर्चों में सफाई व कूड़ा उठाने एवं अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा
March 01, 2025
0
कानपुर। शहर के विभिन्न चर्चों के पादरीयो ने नगर आयुक्त से साफ सफाई हेतू ज्ञापन सौंपा पादरियों ने विभिन्न बताया कि थाना क्षेत्रो में प्रभु यीशु मसीह की आराधना प्रत्येक रविवार व सप्ताह के मध्य में भी उपवास प्रार्थनाओं के रूप में होती है और शहर के सभी चर्चा में अलग अलग दिनों में 5 मार्च से प्रतिदिन शाम के समय क्रिश्चियन समाज के लोगों के यहाँ उपवास प्रार्थना की जाती है l यह प्रार्थना 40 दिनों तक उपवास के साथ की जाती है साथ ही 20 अप्रैल को क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में 60 वर्षों से हो रही यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का भी आयोजन भी भोर के समय प्रातः 2:30 बजे से किया जाता है जिसमें सभी चर्चा से हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख चर्च स्थित है गोविंद नगर 13 ब्लॉक में न्यू इंडिया चर्च आफ गॉडए बर्रा 6 में न्यू इंडिया फुल गोस्पेल चर्चए बारादेवी में स्थित मेथाडिस्ट चर्चए किदवई नगर में सेंट थॉमस चर्च, पनकी में एबीसी चर्चए अशोक नगर में सेंट जेवियर फ्रांसिस चर्च, कल्याणपुर गोवा गार्डन में गुड शेफर्ड चर्च, ग्वालटोली में सीएनआई चर्च, खलासी लाइन में कानपुर पेन्तीकोस्टल चर्च, सिविल लाइंस में मेथाडिस्ट चर्च व असेंबली आफ बिलीवर्स चर्च, बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च व लाल बंगला जेके कॉलोनी वह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग अलग चर्च स्थित है l रामादेवी चौराहा स्थित यूनाइटेड चर्च में चारों तरफ अतिक्रमण और कूड़ा फैला हुआ है और चर्चगेट के सामने ही बड़े बड़े पाइप पड़े हैं गोविंद नगर 13 ब्लॉक स्थित चर्च के सामने कूड़ा पड़ा हुआ है l न्यू लाइफ फैलोशिप चर्च विनोवा नगर, लाल बंगला आराधना प्रार्थना भवन बीबीपुर एन्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गल्ला मंडी नौबस्ता, चर्च ऑफ गॉड जेके कॉलोनी एवं कोयला नगर आदि शहर में कई प्रमुख चर्च है।
नगर आयुक्त से साफ सफाई व कूड़ा हटाने का आदेश अधिनस्थों पारित करने की कृपा करें।जिससे हम सभी क्रिश्चियन समाज के लोग अपने क्रिसमस पर्व को शांति व हर्ष के साथ मना सके। पादरी जितेंद्र सिंह पादरी संजय आलविन, पादरी अनिल गिल्बर्ट, पादरी ए बी सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी सैमसंग मसीह, पादरी रवि कुमार, पादरी राजीव मैसी, पादरी रवि पॉल पादरी आनंद मसीह, पादरी आदित्य, पादरी इंद्र कुमार दास, पादरी मोहनलाल, पादरी राकेश मैसी भी मौजूद थे।
Tags