कानपुर। काकादेव थाने के शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी लगातार क्षेत्र में अपराधियों के लिए बने है काल। मामला बीते दिनों काकादेव थाने क्षेत्र के एक बीटेक छात्र तनय सागर के सुसाइड का है। इसी कड़ी में शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी ने 2 शातिर साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दोनों अभियुक्त आकाश बाबू पुत्र सुनील कुमार, सचिन कुमार पुत्र शिवराज सिंह जनपद इटावा के रहने वाले है ।मृतक तनय सागर पुत्र संतोष कुमार निवासी j2/77 विजयनगर थाना काकादेव कानपुर नगर से साइबर फ्रॉड के चंगुल में फंसकर उनके खाते में 28000 रुपए भेज दिए। जिसके बाद जालसाजों के द्वारा और अधिक पैसों की मांग की गई जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया और फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सघनता से जांच करते हुए चौकी प्रभारी शास्त्री नगर सचिन भाटी ने अपने टीम के साथ उक्त मामले में साइबर क्राइम की मदद से साइबर फ्रॉड करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया पकड़े गए दोनों साइबर ठगो को विधिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेजा गया है। शातिर साइबर ठगी करने के लिए अलग-अलग सिम कार्ड के नंबरों से फोन कर अपने-अपने खातों में लोगों से साइबर फ्रॉड का पैसा डलवाते थे।काकादेव थानाध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया,शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी,उप निरीक्षक अखिलेश कुमार राय, उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक अरुण प्रताप, हे.का.सत्यवीर सिंह,का.प्रदीप कुमार का अहम योगदान रहा है।
साईबर ठग हुए गिरफ्तार
March 15, 2025
0