Type Here to Get Search Results !

जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल का सराहनीय कार्य




कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण / यात्री गण व उनके सामान की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रलओम नरायन सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.03.25 कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रैन गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ यात्रा कर रही महिला विजय लक्ष्मी का बैग चोरी हो गया है, जिसमे एक लैपटैप, पर्स, कपडे व अन्य जरूरी कीमती सामान था। हमको एक वैग मिला है, जिसमे कपडे, पर्स, अन्य जरूरी कीमती सामान है। किसी अन्जान व्यक्ति का है। तत्पश्चात उपरोक्त सूचना के आधार पर सूचना पर पहुँच कर उपरोक्त वैग को पुलिस कब्जे मे लेकर, थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए।



 बैग के वास्तविक स्वामी धर्मेन्द्र कुमार आगरा व श्रीमती विजय लक्ष्मी निवासिनी रामजानकी पुरम लखनऊ से जरिये मो० न० 7895216844 पर सम्पर्क कर आज दिनाक 16.03.25 थाना हाजा पर बुला कर दोनों आगुंतकों को उनके वैगो को आगुंतकों की सुपुर्दगी में दिया गया। जिसमें कीमती लैपटाप, ज्वैलरी आदि सामान गुम हुआ पाकर विजय लक्ष्मी, रामजानकी पुरम, लखनऊ व धर्मेन्द्र कुमार रामबाग, आगरा के निवासी हैं। काफी प्रशन्न हुए व जीआरपी पुलिस कानपुर सेन्ट्रल की इस सराहनीय कार्य के लिये भूरी भूरी प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया‌।

उपरोक्त सामान बरामद करने वाले कर्मचारी गण -

1. ओम नरायन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।

2. उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 अर्पित तिवारी, उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।

3. हे0का0 संदीप कुमार, का0 कलाम थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.