होम्योपैथिक पुरौधा सम्मान से सम्मानित हुए शहर के चिकित्सक
March 05, 2025
0
कानपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर के होम्योपैथिक डॉक्टर राजा एवं उनकी पत्नी सना राजा को नई दिल्ली स्थित पंच सितारा होटल में चार मार्च को सम्मानित किया है l इस दौरान डॉक्टर राजा ने बताया कि बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जर्मनी में आयोजित हुए वर्ल्ड होम्योपैथिक सीमित 3 में भारतीय होम्योपैथिक चिकित्साको ने भाग लिया था l उन सभी को केंद्र सरकार सम्मान करेगी l इसी कड़ी में डॉक्टर राजा उनकी पत्नी सना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह अश्वनी बाबा सांसद राजेश वर्मा प्रख्यात कवि मनोज मुन्तसिर मदिरा बेदी गुरुदेव राम जी सिंह सेमत कई लोग मौजूद रहे। दिल्ली से लौटे डॉक्टर दंपति का क्षेत्र वासियों ने जोरदार स्वागत किया।
Tags