ये हैं श्रीमान टेम्पो चालक अपने सहयोगी के साथ गाड़ी नम्बर छिपाते हुए
कानपुर। रात्रि के 9 बजे लगभग रावतपुर से आने वाले यात्रियों को सेन्ट्रल स्टेशन के पास उतारते हैं और उनसे किराये से दूना पैसे वसूलते हैं। रावतपुर से घन्टाघर का 20 रुपए की जगह 40 रुपए एवं टाटमिल चौराहे से घन्टाघर का 5 रुपए की जगह 10 रुपए जबरन उसूलते है।जब सवारी विरोध करती है तो मारपीट करते हैं।आज घन्टाघर पर संवाददाता ने देखा व उसके गाड़ी नम्बर -- UP78 DN 1319 की फोटो खींची तो टेम्पो चालक ने मोबाइल छीनने की कोशिश अपने सहयोगी के साथ की। जब संवाददाता ने कहा कि अभी पुलिस को बुलाता हूं तो टेम्पो चालक गाली देने लगा कि पुलिस और पत्रकार की रोज मां चो...... हूं। और कुछ पुलिस झा.... उखाड़ लेगी और कुछ पत्रकार झा.... उखाड़ लेंगे। लोगों ने विरोध किया तो टेम्पो चालक गाली देते हुए भाग गया।
U-- गाड़ी का चालान दिनांक - 9 नवंबर 2023 से 6 मार्च 2025 तक 25 बार हुआ जिसका टोटल रकम - 17500.00 रुपए लगभग पेंडिंग शो हो रहा है।
U-- इसकी PUCC वैलिडिटी 16 मार्च 2025 तक थी।
U-- ( क्या प्रशासन इस निरंकुश टेम्पो चालक को सुधारने की कोशिश करेगी या इन जैसों को और अराजकता फैलाने की पूरी छूट देगी और जनता, पुलिस, पत्रकार यूं ही गालीयां खाते रहेंगे। )