कानपुर। रेलवे में यात्रियों के सुरक्षा एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में भूले भटके व्यक्ति /गुमशुदा बच्चो आपरेशन मुस्कान अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल के प्लेट फार्म-1 से एक बालक जो अपने परिवार से बिछड़ कर भटक गया था जिसको प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल श्री ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में उ० नि) आशीष कुमार बौध्द, हे0 का0) देवेन्द्र सिंह, हे0का0) शिव सिंह हेए0का0। अभय प्रताप सिंह का() जयपाल सिंह, का।। आनन्द कुमार द्वारा एक बालक को प्लेटफार्म पर अकेले घूमते हुए देख कर पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि परिवार से बिछड़ गया है बालक को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल के महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया जिसने अपना नाम सूर्यांश चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी कुई कोल थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर उम्र-15 वर्ष बताया। उपरोक्त के माता पुष्पा को जरिये दूरभाष दी गयी। थाना कार्यालय बुलाकर माता पुष्पा व परिजनो को सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा थाना जीआरपी पुलिस कानपुर सेन्ट्रल की इस सराहनीय कार्य के लिये भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाले वाली टीम
1. ओम नरायन सिंह प्रभारी निरीक्षक घाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
2. उ०नि० आशीष कुमार बौध्द, 30 नि० मनोज कुमार धाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
3. हे0का0 देवेन्द्र सिंह, हे०का० शिव सिंह, हेएका अभय प्रताप सिंह, का० आनन्द कुमार, का। जयपाल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।