कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे श्री राहुल राज के निर्देशन में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अभिषेक यादव के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर श्री दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल श्री ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.04.2025 को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर अ0सं0 697/03 धारा 401 भादवि में माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड कानपुर नगर से प्राप्त एनबीडब्लू आदेश के क्रम में एक वारंटी सन्तोष कुमार पुत्र स्व० बिन्देश्वरी प्रसाद अवस्थी निवासी- 562/33 रेल बाजार थाना रेलबाजार जनपद कानपुर नगर को 10.31 बजे उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया वारंटी से पूछताछ कर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटी का नाम-पता
सन्तोष कुमार पुत्र स्व० बिन्देश्वरी प्रसाद अवस्थी निवासी- 562/33 रेल बाजार थाना रेलबाजार जनपद कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. श्री ओम नरायन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
2. उपनि० मो० खालिद खान, उनि) सन्दीप कुमार तिवारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
3. हे0का0 देवेन्द्र सिंह, हे0का0 अभय प्रताप सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
4. हे0का0 राजकुमार यादव, हे0का0 दीपक यादव थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
प्रभारी निरीक्षक