Type Here to Get Search Results !

आई.एम.ए. का सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025



कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा ने आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025 के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन आईएमए कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया। वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ शालिनी मोहन सहायक निदेशक आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी , आईएमए सचिव डॉ विकास मिश्रा, डॉ एस के गौतम, सहायक सचिव,आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी,  डॉ दीपक श्रीवास्तव सहायक वित्त सचिव, डॉ गणेश शंकर वैज्ञानिक सचिव आई एम ए कानपुर एवं डॉ कुणाल सहाय प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025 तक आई.एम.ए. सी.जी.पी. (कॉलेज ऑफ जनरल प्रेक्टीशनर्स) कानपुर सब फैकल्टी का 42वां वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स आई एम ए टेंपल ऑफ सर्विस कानपुर के नवीन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। कानपुर आईएमए के इतिहास मे दूसरी बार इस बार का रिफ्रेशर कोर्स 3 दिन का होगा। इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेगें तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों, उनके निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान देंगें।आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० डायरेक्टर डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि इस बार 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम "Our challenges, Our Best Practices - Think Global, Act Local” है। इस बार इस आईएमए सीजीपी प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए है जो चिकित्सकों को आगे बहुत ही सहायक सिद्ध होगे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 20 वैज्ञानिक सत्र होगे। आई०एम०ए० सी०जी०पी० का उद्घाटन दिनांक- 12 अप्रैल ,2025 को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे आई एम ए कानपुर के सभागार में मुख्य अतिथि  डॉ वी एस प्रसाद नेशनल डीन आईएमए सीजीपी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ० संजय काला प्रधानाचार्य, जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर एवं प्रो डॉ० विनय कुमार पाठक, कुलपति सीजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर है। इस बार की आयोजक टीम ने दो कार्यशाला एवं कई पैनल डिस्कशनस का भी आयोजन किया गया है। जो रोजमर्रा में मरीजों के इलाज में उपयोगी होगी। आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी  के सचिव डा० एस के गौतम ने बताया कि इस बार के रिफ्रेशर कोर्स  में अभी तक इस रिफ्रेशर कोर्स के हेतु 510 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस बार तथा छात्रों एवम् चिकित्सकों के लिए इस बार की आयोजक टीम ने कार्यशालाओं एवं पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया है।रिफ्रेशर कोर्स का समापन समारोह दिनांक 13 अप्रैल, 2025 को आई एम ए, कानपुर के सभागार में सायं 6:00 बजे सम्पन्न होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० पी के अग्रवाल, अध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष कुमार अग्रवाल, प्रांतीय सचिव आईएमए यूपी स्टेट, डॉ अशोक कुमार सिंह, फैकल्टी डॉयरेक्टर आईएमए सीजीपी यूपी स्टेट, एवं डॉ अभिनव अग्रवाल, फैकल्टी सेक्रेटरी आईएमए सीजीपी यूपी स्टेट एवं होंगे तथा 12 अप्रैल को रात के 8:०० बजे एक रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम का अयोजन किया गया  हैं। इसमें आईएमए के सदस्य एवं पारिवारिक सदस्य अपनी प्रस्तुति देगे। इस अवसर पर आईएमए कानपुर के सचिव डा० विकास मिश्रा ने बताया कि इस बार के रिफ्रेशर कोर्स में आई०एम०ए० के सभी वरिष्ठतम पदाधिकारी दूर-दूर से शामिल होंगे और इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ायेंगे। 3 दिनों तक चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स में जनरल प्रेक्टिसनर्स के लिए बहुत ही उपयोगी विषय रखे गये हैं। इन विषयों के व्याख्यानों से जर्नल प्रेक्टिशनर्स अपनी रोज की प्रेक्टिस में नयी चीजे जोड़ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.