कानपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अकबरपुर लोकसभा छेत्र स्थित भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने मोतीझील स्थित अपने कार्यालय ‘योग शिविर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे की कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने योगाभ्यास में सम्मिलित होकर योग किया.…जीत प्रताप ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की उस प्राचीन परंपरा का वैश्विक उत्सव है, जो तन, मन और आत्मा के संतुलन की अद्भुत विधा है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इसकी जड़ें भारतीय संस्कृति में हैं.…उन्होंने कहा कि
आइए, इस योग दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम सभी योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे और एक स्वस्थ, सकारात्मक व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे.…