कानपुर। ज्येष्ठ मास की तपती दोपहर की धूप में पांचवें मंगल के अवसर पर जब लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। तब कानपुर में समाजसेवी संस्थाओं ने उनको राहत पहुंचाने के लिए पूरे शहर में ठंडा मीठा जल वितरण करने का काम किया जिससे राहगीरों में बांटे गए। इस भरी दुपहरिया में ठंडा मीठा जल पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। इसी क्रम में कानपुर के परेड स्थित सद्भावना चौकी के सामने बर्गदेश्वर मंदिर पर मीठा ठन्डा जल का वितरण और शाकाहारी पुलाव का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवियों ने राहगीरों को शाकाहारी पुलाव खिलाकर ठंडा मीठा जल पिलाया तो गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत मिली। इस तरह से कैंप लगाकर मीठा ठन्डा जल का वितरण कार्य कानपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। बर्गदेश्वर मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अमर भारती के ब्यूरो प्रमुख एस के मणि,आशुतोष बाजपेई ,अभिषेक कश्यप उर्फ अमन ,अमर बाथम, हर्षित कपूर, शिवम पंडित, सोनम सोनकर, राजकुमार गौड़,अनुज शर्मा (मन्त्री)सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई इस आयोजन को सभी राहगीरों ने सराहना करते हुए आयोजकों को आशीर्वाद दिया।
निःशुल्क मीठा ठन्डा जल और शाकाहारी पुलाव बांटा गया
June 10, 2025
0
Tags