कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण यात्री गण व उनके सामान की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में बुधवार को गाड़ी संख्या 18309 जम्मू तवी (मूरी) एक्स० से एक यात्री जय प्रकाश गुप्ता पुत्र दया शंकर गुप्ता निवासी कटोघन थाना खागा जिला फतेहपुर द्वारा थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर उपस्थित आकर सूचना दिया कि मेरा पिट्टू बैग जिसमें लगभग 35,000 रू0 नगद, आई कार्ड, अन्य कीमती सामान इत्यादि ट्रेन में छूट गया है। और गाड़ी का अगला स्टाप रेलवे स्टेशन रूरा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उ०नि० अर्पित तिवारी प्रभारी चौकी जीआरपी झींझक को उक्त पिट्ठू बैग बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर जाकर कोच अटेन्डेन्ट को साथ मे लेकर कोच में तलाश करने पर उक्त यात्री का पिट्ठू बैग मिल गया । तत्पश्चात जय प्रकाश गुप्ता उपरोक्त को उक्त पिट्ठू बैग तस्दीक करते हुए सकुशल प्राप्त कराया गया। जय प्रकाश गुप्ता द्वारा गायब हुए पिट्ठू बैग जिसमें लगभग 35,000 रू० नगद, आई कार्ड, अन्य कीमती सामान आदि उपरोक्त समस्त सामान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार ( 1,25000) प्राप्त कर थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया गया।सामान बरामद करने वाले अधि०/कर्मचारी गण- ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल, उ०नि० अर्पित तिवारी प्रभारी चौकी जीआरपी झींझक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल,हे०का० अखिलेश कुमार, हे०का० पुष्पेन्द्र कुमार, हे० का० अभय प्रताप सिंह, हे०का० सन्दीप कुमार, हे०का० अमित कुमार सिंह, हेका० मो० हरेन्द्र कुमार, हे०का० राजेन्द्र प्रताप सिंह, हे०का०बृजेश शर्मा, का० राजेश कुमार, का० शिवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल थे।
जी आर पी सेन्ट्रल ने सवा लाख रुपए का सामान यात्री को सौंपा
June 25, 2025
0
Tags