कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में बुधवार को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर अ0सं0 200/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश कक्ष. स0 (20) कानपुर नगर से प्राप्त एनबीडब्लू आदेश के क्रम में एक वारंटी अभि० रिंकू कुशवाहा पुत्र राम नारायण निवासी शक्शू पुरवा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया जो काफी समय से फरार था अभि० से पूछताछ कर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है। वारंटी अभियुक्त का नाम-पता- रिंकू कुशवाहा पुत्र राम नारायण निवासी शक्शू पुरवा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल, उ0नि0 मो० खालिद खांन, उ0नि0 मोहित कुमार जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल, हे0का0 मोहसिनकमाल अंसारी, हे0का0 अभयप्रतापसिंह, हे0का0 वकीलयादव, हे0का0 सन्दीप कुमार, हे0का0 हेमन्त कुमार, हे0का0 यशवन्त यादव, हे0का0 अमित कुमार सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल,का0 शिवेन्द्र कुमार, का0 सत्येन्द्र सिंह, का0 विशाल सिंह, का0 अनूप प्रजापति थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ने पकड़ा वारंटी अभियुक्त
June 26, 2025
0
Tags