Type Here to Get Search Results !

रेलवे सुरक्षा बल कानपुर ने तीन बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा


कानपुर। प्रयागराज मण्डल में रे०सु०ब० पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल द्वारा ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत् रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल से 03 नाबालिग बालको को गाड़ी संख्या 12487 से रेस्कयू कर चाइल्ड लाइन, कानपुर नगर को सुपुर्द किया गया है। दिनांक 21.07.2024 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं बाल मजदूरी हेतु ले जाने वाले नाबालिग बच्चों की चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 12487 में ०4 बच्चे अकेले संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते मिले, पूछने पर बच्चों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें पोस्ट पर लाकर स्वच्छ वातावरण में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपना नाम मो० अजमल उम्र 12 वर्ष निवासी अररिया (बिहार), (०2) आफिसर उम्र 15 वर्ष निवासी जिला सिकती (बिहार), (०3) साबिर पुत्र उम्र 16 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) तथा (०4) तबरेज उम्र 13 वर्ष निवासी अररिया (बिहार) तथा घर से बिना बताये आना बताया। सभी बच्चों को महिला स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया एवं उनके परिजनों को सूचित करते हुए चाइल्ड लाइन कानपुर नगर को सूचित किया गया।  सूचना पर दिनांक 22.07.2025 को चाइल्ड लाइन के सदस्य श्री गौरव सचान तथा नेहा खान के पोस्ट पर उपस्थित होने पर 03 नाबालिग बालक मो० अजमल, आफिसर तथा साबिर को उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया तथा एक बालक तबरेज के बालिग पाये जाने पर उसे उसके परिजनों के आने पर उन्हें सुपुर्द किया जायेगा। भविष्य में भी घर से नाराज होकर भाग कर आये बच्चे तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत् बाल मजदूरी हेतु ले जाने वाले नाबालिग बच्चों के विरूद्ध आरपीएफ कानपुर सेंट्रल द्वारा चेकिंग अभियान अनवरत जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.