Type Here to Get Search Results !

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार



कानपुर। रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे "ऑपरेशन यात्री सुरक्षा" अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) क्राइम विंग (D&I) कानपुर सेंट्रल और जीआरपी कानपुर सेंट्रल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए दो कीमती स्मार्टफोन बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के आदेश और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कानपुर सेंट्रल के पर्यवेक्षण में की गई।

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दोनों अभियुक्तों को दिनांक 22 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे मरी कंपनी पुल के आगे रेलवे लाइन किनारे से दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

1. मोहम्मद समीर, पुत्र रसूल अहमद, उम्र 20 वर्ष, निवासी सी-18 खपरा मोहाल, थाना रेलबाजार, जिला कानपुर नगर।

2. आदिल अंसारी, पुत्र मोहम्मद अहमद, उम्र 20 वर्ष, निवासी सी-18 खपरा मोहाल, थाना रेलबाजार, जिला कानपुर नगर।

बरामदगी:

दोनों के पास से चोरी के दो स्मार्टफोन (मोटरोला व रेडमी ब्रांड) बरामद हुए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

पूछताछ में हुआ खुलासा:

अभियुक्तों ने बताया कि ये मोबाइल उन्होंने करीब दो माह पूर्व कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किए थे। फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल टीम:

🔹 रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कानपुर सेंट्रल (CIB)

स.उ.नि. सी.पी. सिंह

हे.कां. नागेन्द्र मौर्य

हे.कां. शैलेश कुमार

🔹 जीआरपी कानपुर सेंट्रल

उ.नि. आशीष कुमार बौद्ध

उ.नि. मोहित कुमार एवं हमराही स्टाफ

रेल प्रशासन ने इस संयुक्त कार्रवाई को यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.