सुल्तानपुर। जिले के अखण्ड नगर थाना क्षेत्र में शाम 6 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई पौधन रामपुर गांव में शौच के लिए गए 11 वर्षीय बच्चे की करंट से हुई मौत। शौच करने के वक्त हुआ हादसा। मृतक की पहचान श्रेयांस पुत्र सचिन के रूप में हुई । श्रेयांस अपने ननिहाल पौधन रामपुर में रहता था शाम करीब 6 बजे वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान खेत के घेराव वाले बिजली के तार के चपेट में आ गया जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्ड नगर ले गए वहां डॉक्टर सुधार कुमार बरनवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों का कहना है कि सुरेश वर्मा ने अपने खेत के किनारे किनारे झटका देने वाली मशीन के तार से अपना खेत को गिरवाया था उस तार में झटका वाली मशीन न लगा कर 440 वोल्ट के खम्भे से जोड़ दिया था। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई श्रेयांस लगभग 11 का था जिसकी मां की मृत लगभग 8 महीने पहले हुई थी। जिसके कारण श्रेयांस की पढ़ाई उसकी नानी के घर प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय पौधन रामपुर से हो रही थी।
खेत में शौच के लिए गए बच्चे की करंट से हुई मौत
July 06, 2025
0