खीरी। क्षेत्र के ढखेरवा खालसा गांव के पास स्थित सरयू पुल से बीते वर्षों में नहाने व राहगीरों का पैर फिसलने के दौरान कई लोगों की नदी में गिरकर मौत हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या की ओर जब झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह का ध्यान आकृष्ट किया, तो उन्होंने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए बीडीओ व डीएम से वार्ता कर कार्यवाही की मांग की।
राजा राजेश्वर सिंह के आग्रह पर डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद मात्र 15 दिनों के भीतर पुल पर सुरक्षा कार्य के दृष्टिगत पुल के दोनों तरफ रेलिंग की शुरुआत कर दी गई है व नदी में बने गड्ढे को पत्थर से भर दिया गया। जिससे लोगों में संतोष की भावना देखी जा रही है।
शनिवार को स्वयं राजेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने इस जनहित कार्य के लिए उनका आभार जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, ऐसे में सुरक्षा कार्य शुरू होना एक बड़ी राहत है। लोगों ने प्रशासन और राजा राजेश्वर सिंह के प्रयासों की खुलकर सराहना की।