बाराबंकी। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अपने घर के आस पास पड़ी खाली जमीनों पर जरुर रोपे। जिसमें एक पौधा अपनी मां के नाम लगाये। पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल भी उस तरह से करे जिस तरह से लोग अपने बेटों की देखभाल करते हैं। उक्त बात रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत सिद्धौर में मोहल्ला अमहट में स्थित अमृत सरोवर में पौधरोपण के दौरान अधिशाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने कही। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेष सरकार ने इस बार जो लक्ष्य पौधरोपण के लिए दिया है मेरा प्रयास है कि नगर पंचायत सिद्धौर में लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगवाये जायें। उन्होने यह भी कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्य शुरु हो गया है। उन्होने बताया कि नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपे जायेंगे। सिद्धेश्वर मंदिर के पास पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा धरती को हरा भरा रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष पौधरोपण के लिए पूरे प्रदेष में एक लक्ष्य निर्धारित करती है उन्होने यह भी बताया कि पौधरोपण में सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल रहते हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर धरती हरी भरी रहेगी तो जीवन खुशहाल रहेगा। नही तो शुद्ध वायु भी इंसान को नसीब नही होगी। इसीलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ही नगर पंचायत सिद्धौर में भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा सभासदों ने पौधे रोपने शुरु कर दिए हैं। इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि और अधिशाषी अधिकारी ने अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ अमृत सरोवर में साफ सफाई करवायी। उक्त कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि राकेश वर्मा, दीना रावत, वरिष्ठ लिपिक श्रीश मिश्रा, सफाई नायक रामसागर, विपिन कुमार, विनय कुमार, दुर्गेश मिश्रा सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।ंँ
धरती हरी भरी रहेगी तो वातावरण रहेगा शुद्ध
July 06, 2025
0
Tags