कानपुर ।स्वरूप नगर स्थित ब्लू लाइन पैट क्लिनिक का शुभारंभ कानपुर माननीया मेयर प्रमिला पांडेय के द्वारा फीता काटकर पूजन के साथ पूरे विधि-विधान पूर्वक किया गया। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान पूर्वक स्वागत व सम्मान भी किया गया। क्लिनिक के मालिक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे क्लिनिक खोलने का उद्देश्य यह है कि परिक्षेत्र में उपस्थित पशु (श्वान , बिल्ली ) का त्वरित उपचार करना है हमारे यहाँ क्लिनिक में उचित रेट पर पशु का उपचार किया जाएगा आप सभी लोगों से यही कहना चाहूँगा एक बार हमारे क्लिनिक पर आइए आपका स्वागत है क्लिनिक का संचालन डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर डॉ. आर के निरंजन, डॉ.शिल्पा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
मेयर के द्वारा किया गया ब्लू लाइन पैट क्लिनिक का शुभारंभ
December 13, 2024
0