कानपुर । श्री मद देवी भागवत महापुराण कथा के पंचम दिवस शिव पार्वती विवाह के प्रसंग की कथा हुईं भगवान शिव का माता पार्वती से वैदिक विधि द्वारा विवाह सम्पन्न हुआ जैसे ही भगवान शिव की बारात कैलाश पर्वत से उठी ब्रह्मा जी विष्णु जी सहित सभी देवता,भूत,प्रेत,गण,गंधर्व, खुशी से नाचने लगे बारात बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ राजा हिमाचल के महल आयी रानी मैनावती ने अपनी सखियों के साथ बारात की अगवानी की ऐसा लग रहा था कि आज कथा प्रांगण में सभी देवी-देवता साक्षात दर्शन देने आए हैं
कमेटी परिवार से बालकिशन ओमर जय कृष्ण गुप्ता,राम चंद्र जी,अशोक गुप्ता,विनोद कुमार शुक्ल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता महामंत्री आलोक कुमार ओमर अजय कुमार गुप्ता जयंत गुप्ता आदि और जानकी परिवार से
कृष्णा ओमर अध्यक्षा लक्ष्मी गुप्ता,रिंकी गुप्ता,ममता ओमर,वैभवी गुप्ता,रागिनी गुप्ता, साक्षी ओमर आदि सदस्याएं मौजूद रहीं।